अर्पिता मुखर्जी बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी है और अब ई डी ने अर्पिता के एक नये ठीकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान अफसरों के हाथ पैर फूल गये। इतनी बड़ी रकम देखकर उसको गिनने के लिये आनन फानन में नोट गिनने की मशीन का प्रबंध करना पड़ा।
आपको बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के इस नये ठीकाने से 29 करोड़ की नगदी ओर 5 किलो सोना बरामद किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्पिता ने ये दौलत बाथरूम में छुपाकर रखी हुई थी।
इससे पहले भी ई डी द्वारा अर्पिता के तीन ठीकानो पर छापेमारी कर चुकी थी। जैसे ही टीम को पता चला कि अर्पिता का बेलघरिया में एक फ्लैट है तो टीम द्वारा वहां पर छापेमारी कर ये कैश ओर गोल्ड बरामद किया है।
आपको याद होगा कि गत 21 जुलाई को भी अर्पिता के ठीकानो पर छापेमारी करके 21 करोड़ कैश बरामद किया गया था और जिसके बाद 23 तारीख को अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था।